फरवरी, 2015 में ऐसा रहा आयात निर्यात

नई दिल्ली  : फरवरी, 2015 के दौरान भारत से निर्यात कुल मिलाकर 21545.33 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ, जो फरवरी 2014 में हुए निर्यात के मुकाबले 15.02 फीसदी कम है। रुपये के लिहाज से भी इस दौरान निर्यात 15.28 फीसदी कम रहा। वहीं, वर्ष 2014-15 की अप्रैल-फरवरी अवधि में कुल निर्यात 286582.71 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ, जो बीते वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 0.88 फीसदी अधिक है। इस दौरान कुल निर्यात रुपये के लिहाज से भी 1.60 फीसदी ज्‍यादा रहा।
फरवरी, 2015 के दौरान भारत में आयात कुल मिलाकर 28392.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ जो फरवरी, 2014 में हुए आयात के मुकाबले 15.66 फीसदी कम है। इस दौरान रुपये के लिहाज से भी कुल आयात 15.92 फीसदी कम रहा। वहीं, वर्ष 2014-15 की अप्रैल-फरवरी अवधि में कुल आयात 411803.65 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.71 फीसदी ज्‍यादा है। इस दौरान कुल आयात रुपये के लिहाज से भी 1.92 फीसदी ज्‍यादा रहा।
वर्ष 2014-15 की अप्रैल-फरवरी अवधि में व्‍यापार घाटा 125220.94 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया है, जो बीते वित्‍त वर्ष की समान अवधि में दर्ज किए गए 124844.53 मिलियन अमेरिकी डॉलर के व्‍यापार घाटे से अधिक है।
You are Visitor Number:- web site traffic statistics