पुणे कस्टम विभाग ने जप्त किए अमेरिका से अवैध तरीक से आयात किए गए ड्रोन

पुणे : कस्टम विभाग ने जप्त किए अमेरिका से अवैध तरीक से आयात किए गए ड्रोनखास बातें
कनाडा से मंगाए गए थे ड्रोन
बरामद ड्रोन बहुत ही उच्च तकनीक के
सुरक्षा की दृष्टि से भी मामले में तहकीकात जारी
मुंबईरू पुणे के कस्टम विभाग ने कनाडा से आयातित सात ड्रोन जप्त किए हैं. करीब 1.2 करोड़ कीमत के यह ड्रोन अमेरिकी कंपनी ष् प्रिसिजन हॉकष् के हैं. जप्त किए गए ड्रोन वेबोनिज प्राइवेट लिमिटेड के अमित तकते नाम के शख्स ने अवैध तरीके से मंगाए हैं.
पुणे कस्टम के डिप्टी कमिश्नर के शुभेंद्र के मुताबिक बरामद ड्रोन बहुत ही उच्च तकनीक के हैं. इनके जरिए कम समय में काफी दूर तक सर्विलांस किया जा सकता है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से भी मामले में तहकीकात की जा रही है. जांच में पता चला है कि कुछ ड्रोन हाइट्सनेक्स्ट कंपनी के विकास कुमार ने पुणे और देश के दूसरे हिस्सों में भी बेचे हैं.
जांच में पता चला है कि कंपनी ने एक ड्रोन दिल्ली और दो अहमदाबाद बेचे हैं. एजेंसियों की नजर में धूल झोंकने के लिए आरोपी विदेशों से ड्रोन के उपकरण मंगाकर उसे असेम्बल करते थे.

सौजन्य से: एनडीटीवी इंडिया

You are Visitor Number:- web site traffic statistics