पड़पड़गंज कंटेनर डिपो में पकड़े गये पटाखे के कंटेनरो से माल गायब

नई दिल्ली : पटपड़गंज स्थित कस्टम विभाग के आईसीडी के अन्दर से करोड़ों रूपये के पटाखे चारी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पटाखे 40 फीट लंबे कंटेनर में भरे हुए थे। कंटेनर को तोड़ कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। कस्टम अधिकारी उस समय हक्के-बक्के रह गए, जब उन्होंने दोनों कंटेनरों से जुड़े कागजात की जांच की। कागजात में साफ लिखा हुआ था कि दोनों कंटेनरों में चीन से जूते-चप्पल मंगाए गए है। कस्टम विभाग ने जब दूसरे कंटेनरो की जांच की तो उसमें भारी मात्राा में पटाखे भरे हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कस्टम विभाग ने गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटपड़गंज स्थित आईसीडी पर दो कंटेनर पहुंचे कंटेनर नंबर एचएलएक्सयू- 8559113/40 ओर जीईएसयू- 4654154/40 से जुड़े कागजात में लिखा हुआ था कि एक्सपोर्टर ने चीन से जूते- चप्पल मंगाए है। कस्टम विभाग ने एक्सपोर्टर को नोटिस भेजकर माल कलेम करने ओर कस्टम विभाग की फीस भरने के लिए कहा। कस्टम विभाग ने एक्सपोर्टर को यह भी साफ कर दिया कि अगर उसने कस्टम की फीस जमा नहीं की तो यह माल जब्त कर उसे नीलाम कर दिया जाएगा। एक्सपोर्टर का पता फरीदाबाद के लखनपुर का दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद नोटिस वापस आ गया। उसमें लिखा हुआ था कि एक्सपोर्टर का पता सही नहीं है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब दोनों कंटेनरों की जांच की तो पता चला की कंटेनर पर फर्जी सील लगी हुई है। इससे कस्टम विभाग को कुछ गड़बड़ी लगी। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब कंटेनर नंबर जीईएसयू- 4654154/40 को खोलकर देखा तो वह खाली मिला। उसमें रखा माल गायब था। उसके बाद दूसरे कंटेनर को खोल के देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में पटाखे भरे हुए थे। इससे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि इस कंटेनर में भी पटाखे भरे हुए थे। एक्सपोर्टर ने आईसीडी कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके बगैर कस्टम ड्यूटी दिए कंटेनर में रखे माल पर हाथ साफ कर दिया। कस्टम अधिरकारियों का कहना है कि वैसे भी चीन से पटाखे इंपोर्ट करने पर बैन लगा हुआ है बावजूद इसके एक्सपोर्टर ने फर्जीवाड़ा करके चीन से करोड़ों के पटाखे इंपोर्ट किए। इसके बाद आईसीडी पर तैनात अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके बगैर कस्टम ड्यूटी दिये माल वहां से हटावा लिया। अधिकारियों का कहना है कि 40 फीट लंबे कंटेनर में कम से कम 4-5 ट्रक माल भरा हुआ था। आईसीडी के मैनेजर अमरीश गौतम सहित अन्य कस्टम अधिकारियों की लिखित कंप्लेंट पर ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के गाजीपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics