पटना में मुजफ्फरपुर डीआरआई ने दो करोड़ के सोने के साथ दो तस्करों को दबोचा​

राजस्व आसूचना निदेशालय ने पटना के मीठापुर बस स्टैंड से दो तस्करों के पास से करीब दो करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त किये हैं। दोनों तस्करों को भी दबोच लिया गया है जिनसे फिलहाल मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। दोनों गुवाहाटी के हैं। गोल्ड बिस्कुट की खेप गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी। तस्करों से सोने के कुल 24 बिस्कुट मिले हैं जो म्यांमार के बताए गए हैं। ​

डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना के मीठापुर बस स्टैंड में दो युवकों को दबोचा गया। इनकी तलाशी ली गई। इस दौरान इनके सामान और तस्करों के अंडरगार्मेंट से 24 गोल्ड बिस्कुट जब्त किये गये। पटना कस्टम की टीम की मदद से दोनों को गिरफ्तारी हो सकी। ​

तस्करों को मिले थे मोटी रकम :​ सूत्रों की माने तों तस्करों को खेप भेजने वाले माफिया ने मोटी रकम पर सौदा किया था। 25 फीसदी राशि अग्रिम के तौर पर दी थी। दिल्ली पहुंचाने पर वहां का सरगना बाकी रुपये देता। गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल को भी जब्त किया गया है। डीआरआई के अधिकारी मोबाइल को खंगाल रहे हैं। बताया जाता है कि दिल्ली के तस्कर का नाम गिरफ्तार तस्करों को नहीं मालुम है। इनको दिल्ली पहुंचकर एक मोबाइल नंबर पर रिंग करना था। इसके बाद माल की डिलिवरी लेने कोई युवक आता। उसे कोड बताकर माल की सप्लाई होती और बाकी रुपये मिलते। ​

दिल्ली में भी पकड़ा गया है तस्कर

डीआरआई अधिकारी की मानें तो मंगलवार को दिल्ली में चार किलो सोना के साथ इसी गिरोह के दो तस्करों को दबोचा गया था। उनसे पूछताछ के आधार पर मुजफ्फरपुर डीआरआई ने दोनों को दबोचने में सफलता पायी है। फिलहाल दोनों जगह पूछताछ की जा रही है। इसके बाद जेल भेजा जाएगा। ​

 

सौजन्य से: हिंदुस्तान हिंदी

You are Visitor Number:- web site traffic statistics