न्यू कस्टम हाउस में लगी आग कई अहम दस्तावेज हुए जल कर खाक

Image result for igi airportनयी दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन के बाहर स्थित सीमा-शुल्क विभाग के कार्यालय में मंगलवार की सुबह आग लगने से विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में सुबह सात बजकर 45 मिनट पर एक कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी आग पर सुबह नौ बजे तक काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) संजय भाटिया ने बताया कि सीमा-शुल्क कार्यालय में आग लगी थी और इसने दो कमरों को अपनी चपेट में ले लिया और आग से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के नष्ट होने की आशंका है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आग के असल कारण का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया है और जांच जारी है।’’ सूत्रों ने बताया कि रोहिणी की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम मौके से नमूने ले रही है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics