निर्यातकों ने कस्टम कमिश्नर के खिलाफ खोला मोर्चा

मुरादाबाद।

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन का आरोप है कि ज्वाइंट कमिश्नर जानबूझकर निर्यातकों की आईजीएसटी फाइलों को लटका रहे हैं। इससे निर्यातकों को नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि कस्टम अधिकारी ने अपना रवैय्या नहीं बदला तो निर्यात इकाइयों में तालाबंदी करके उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सचिव अवधेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि तैनाती के बाद से ही ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम अमित शर्मा निर्यातकों की फाइलों को अटका रहे हैं। मेरठ से 150 फाइलें फिर से वापस आ गई हैं। निर्यातकों का आईजीएसटी रिफंड फंसने से निर्यातकों को दिक्कत हो रही है। सचिव ने आरोप लगाया कि वार्ता में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की वजह से निर्यातकों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एसोसिएशन पदाधिकारी उनसे फिर मुलाकात करेंगे। यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो निर्यातक फैक्ट्री बंद करके धरना – प्रदर्शन करेंगे।

सौजन्य से : अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics