दिल्ली डीआरआई डीजेडयू ने आईसीडी तुगलकाबाद में पकड़ा ड्रा-बैक का गोरखधंधा, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली आईसीडी तुगलकाबाद एक्सपोर्ट जहां ड्रा-बैक का धंधा पूरे साल जोराें पर चलता है। हाल में ही इस एक्सपोर्ट शेड को ग्रहण लग गया है। पहले शराफत अली की वजह से लाईसेंस बेचने का करोड़ों के घपले की जांच चल रही है। दिल्ली तथा पंजाब तक कई एक्सपोर्टरों पर जांच हो रही है। कईयों के अकाउंट बंद है आईसी कोड़ पर अल्‍​र्ट है फोकस लेने का धंधा जोरों पर चल रहा था ड्रॉ-बैक भी ले रहे थे और फोकस भी। एक्सपोर्ट एसआईआईबी अभी इसी भी बिजी थी कि अभी हाल ही में फर्जी ड्रॉ-बैक का धंधा करने वालों पर डीआरआई की गाज गिरी 2 गिरफ्तार हुए। अभी जांच जारी है एक बात सबको समझ आती है मगर डीआरआई को समझ नहीं आती कि अगर गलत काम होता है तो बिना अफसरों की मिलीभगत से नहीं होता फिर इन अफसरों पर गाज क्यों नहीं गिरती? अगर रिश्वत लेने वाला अपराधी है तो देने वाला भी उतना ही अपराधी है। डीआरआई अपनी जांच में यह क्यों नहीं लिखती है कि यह अफसरों की मिलीभगत से हो रहा था अंधे को नजर आता है कि सारा खेल सेटिंग का था।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics