दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी ही लगा रहे देश को चूना

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राजस्व खुफिया निदेशालय की और से कस्टम अधिकारियों ने माना कि वो पिछले कई दिनों से एेसे यात्रियों को बिना पुछताछ के जाने दे रहे है, जो कि अपने साथ भारी मात्रा में सोना लेकर आए थे। एसीएस नवीन यादव और एसीओ विवेक गहलोत से की गई पुछाताछ के दौरान उन्होने ये खुलासा किया।

डीआरआई ने कुछ यात्रियों से भी पुछाताछ की जो इन दोनों अफ्सरों की सहायता से बिना कस्टम डयूटी की अदायगी किये बिना सोना बाहर लेकर आए। इस पूरी पुछताछ में डीआरआई  ने 3 किलो सोना भी बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 75 लाख है।

image

सौजन्य से: दैनिक सवेरा टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics