दिल्ली आईसीडी तुगलकाबाद में एसआईआईबी की निगाहें चैकस

नकली मोहर लगाकर निकाले जा रहे कंटेनरों को रोका

नई दिल्ली : दिल्ली आईसीडी तुगलकाबाद में एसआईआईबी इम्पोर्ट ने 25 के लगभग कंटेनर रोके। एसआईआईबी को कई दिनों पहले से सूचना थी कि कस्टम की नकली मोहरें लगा कर कंटेनर निकाले जाते है। 3 अक्टूबर रात को एसआईआईबी को सूचना मिली की कस्टम की नकली मोहरें लगा कर कंटेनर निकाले जा रहे है। मौके पर पहुंचकर एसआईआईबी ने नकली मोहरें तथा एक एच-कार्ड होल्डर को पकड़ लिया। अब यह जांच का विषय है कि यह नकली मोहरें लगाने काम कब से चल रहा था। इसकी आड़ में क्या फायदा उठाया जा रहा था। सूत्र बताते है कि जो कंटेनर रोके गये उनकी ड्यूटी वगैहरा तथा अन्य कागज पूरे थे। फिर क्या वजह थी कि यह गेट पास पर नकली मोहरें लगाने की।
सूत्र बताते है कि गेट पर जल्दी से कंटेनर निकालने के लिए तथा भीड़भाड़ से बचने के लिए यह मोहरें बनाई गई थी। देखने में तो यह मामला बहुत पेचिदा है। कुछ भी सोचा जा सकता है। सीएचए का अपने लड़कों पर अंकुश नहीं था कानून के खिलाफ जा कर इतनी जल्दी क्या थी कंटेनरों को निकालने की जबकी ड्यूटी पुरी दे रखी थी। कस्टम इस केस को किस ढंग से जांच करता रहा यह तो कमिश्नर आईसीडी तुगलकाबाद ही सोच सकते है। अभी भी लोगों को वह किस्सा याद है 32 कंटेनर नकली साइन, नकली मोहरें लगा कर करोड़ों का माल निकाला गया था। अभी भी उन सुप्रिडेंट और इंस्पेक्टरों पर डिपार्टमेंट शक रखता है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics