दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से फिर सोना चोरी कि खबर आई

Image result for smuggling gold

नई दिल्ली। दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से सोना फिर से चोरी होने कि खबर। 8-5 किलो सोना कस्टम कि तिजोरी से गायब। पहले 100 किलो सोना चोरी की जांच अभी शुरू हुई कि और अब यह दूसरा चोरी का मामला सामने आ गया। सीबीआई अभी और गहराई से जांच करेगी तो कई 100 किलो सोना गायब होने कि बात सामने आयेगी। रेवेन्यू न्यूज बहुत समय से लिख रहा है सोना गायब और बदले जाने कि खबर। सीबीआई पीछले कई सालो से पकड़े गए सोने का ब्यौरा ढूंढे कि कितना सोना पकड़ा गया\ और इस बात कि भी जांच होनी चाहिए कि सरकार के खजाने में कितना सोना जमा करवाया गया\ पहली बात तो यह कि सोने का रिकॉर्ड ही नहीं मिलेगा] दूसरी बात सोना गायब करने वाले अफसर भी रिटायर्ड हो चुके होंगे कार्रवाई किस पर होगी। मगर एक बात जरूर सामने आनी चाहिए कि वह कौन&कौन से भ्रष्ट अफसर है जिन्होंने कस्टम में रह कर ईमानदार बने रहने कि वाह वाही लूटते रहे और उधर से सोना लूटते रहे वैसे तो एक ईमानदार चीफ कमिश्नर ऊके साहब के समय में 200 किलो सोना सरकारी खजाने में जमा करवाया गया था। उस समय भी पहले समय में पकड़े गए सोने का रिकॉर्ड छनवाया गया था।
ऊके साहब के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई थी कि पुराने समय में जितना भी माल पकड़ा गया है। सरकार इन गोदामों में पड़े माल को बेचे जिसकी वजह से सरकार को इन गोदामों का करोड़ों रूपया किराया देना पड़ रहा हैं। उन्होंने तथा ज्वाइंट कमिश्नर जगत सिंह के साथ संयुक्त प्रयासों से किया था। उस समय 200 किलो से ज्यादा सोना सरकारी खजाने में जमा कराया गया था। इसी तरह अगर समय&समय पर पकड़े गए सोने को अफसर सरकारी खजाने में जमा करवाते रहेते तो सोना चोरी नहीं हो सकता था। सीबीआई जांच को जितनी देरी से करेगी उतने ही सबूत मिटते रहेंगे।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics