तुगलकाबाद कमिश्नर सहित तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली : सीबीआई ने 74 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में कस्टम कमिश्नर अतुल दीक्षित, पूर्व डिपुटी कमिश्नर नलिन कुमार, समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।B1

तीनो आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है। अतुल दीक्षित इन दिनों आईसीडी तुगलकाबाद में तैनात हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार कस्टम आयुक्त अतुल दीक्षित, पूर्व उपयुक्त नलिन कुमार एवं कारोबारी सहदेव के खिलाफ भ्रष्टाचार धोखाधड़ी, समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार एक कस्टम हाउस एजेंट से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है।
सीबीआई ने 12 अगस्त को इन कस्टम अधिकारियों के निवास और कार्यालय सहित दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के नौ अन्य स्थानों पर छापा मारा था। सीबीआई सूत्रों के अनुसार दिल्ली, गुड़गांव और ग्रेटर नोएडा में छापे मारे गए। इनलैंड कंटेनर डिपो के तुगलकाबाद सीमा शुल्क के आयुक्त अतुल दीक्षित के निवास स्थान और कार्यालय पर भी छापा मारा गया।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics