कोच्चि: एयर इंटेलिजेंस यूनिट कन्नूर ने एक यात्री के पास से जब्त किया 657 ग्राम सोना

कोच्चि: एयर इंटेलिजेंस यूनिट कन्नूर ने एक यात्री के पास से जब्त किया 657 ग्राम सोना

कोच्चि, एएनआइ। कोच्चि के कन्नूर की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआइयू) ने बुधवार रात शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) से आए एक यात्री के पास से 657 ग्राम सोना जब्त किया गया है। इस सोने की कीमत 307.5 लाख रुपये है। कोच्चि के सीमा शुल्क आयोग के अनुसार, यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जारी है।

इससे पहले दो यात्री के पास से जब्त किया गया था 334 ग्राम सोना

बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले दिनों से लगातार कोच्चि एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से यूएई से सोने लाते हुए यात्री पकड़े गए हैं। कुछ दिनों पहले  कोझिकोड की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो यात्रियों के पास से सोना जब्त किया था। यह यात्री भी दुबई के शारजाह से आए 2 यात्रियों के पास से 334 ग्राम सोना और 230 ग्राम कच्चे आभूषण जब्त किए गए थे। कमिश्नरेट ऑफ कस्टम्स ने इसकी जानकारी दी थी। अधिकारी ने बताया था कि इनमें से एक यात्री ने अपने मोजे के अंदर गहने छिपाए हुए थे जबकि अन्य ने पहने हुए थे। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

 

सौजन्य से: दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics