डीजीसीईआई ने सतना सीमेंट से वसूली 26.5 करोड़ रुपए एक्साइज ड्यूटी

भोपाल – डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (डीजीसीईआई) ने बिड़ला कार्पोरेशन के सतना सीमेंट वर्क्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 26.5 करोड़ रुपए की एक्साइज डूटी की वसूली की है। यह राशि सिर्फ वर्ष 2012 की है, जब फर्म ने सीमेंट की वैल्यू और मात्राा पर लगने वाली एक्साइज डूटी को जमा नहीं कराया था। डीजीसीईआई ने खुफिया सूचना पर यह कार्रवाई की है।
डीजीसीईआई के एडीजी नवनीत गोयल के निर्देश पर डिप्टी डायरेक्टर सालिक परवेज अपनी टीम के साथ सतना सीमेंट पहुंचे जहां दस्तावेजों की जांच में एक्साइज डूटी की गड़बड़ी सामने आई।
बताया जा रहा है कि 15.5 करोड़ रुपए एक्साइज डूटी की वसूली में पैनल्टी और ब्याज के साथ 26.5 करोड़ रुपए आंकी गई।
डीजीसीईआई के अधिकारियों ने बताया कि उदाहरण के लिए सीमेंट की वैल्यू 100 रुपए है तो 12 रुपए प्रति 100 रुपए पर डूटी लगेगी।
इसी तरह मात्राा पर प्रति टन के हिसाब से 120 रुपए डूटी लगती है। सतना सीमेंट में 2011 और 2013 के दस्तावेज सही पाए गए, लेकिन 2012 में कमियां मिलीं।
इस मामले में डीजीसीईआई के अधिकारी अब चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) और दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) स्थित सीमेंट कंपनियों की भी छानबीन करने जाएंगे।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics