डीजीजीआई ने नोएडा में आठ करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी दो गिरफ्तार

Related imageगाजियाबाद। टैक्स चोरी के मामले में डायरेक्ट्रेट जनरल आॅफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने नोएडा स्थित प्रोप्लरिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ व नोएडा में करीब 27 घंटे की छापेमारी के बाद निदेशक सतेंद्र सिंह तोमर व उसके साले अतुल विक्रम सिंह कोे डीजीजीआई की टीम ने गिरफ्तार कर मेरठ स्थित कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत य14 दिन में भेज दिया है। उधर कंपनी से जुड़े बाकी पांच निदेशकों की धरपकड़ के लिए गाजियाबाद नोएडा दिल्ली लखनऊ मेरठ व अन्य शहरों में छापेमारी चल रही है।
प्रोप्लरिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा सेक्टर-62 व लखनऊ में अपने प्रोजेक्ट लेकर आई। कंपनी ने बुकिंग के नाम पर 2013 से लेकर 2016 के बीच करीब 187 करोड़ रुपये खरीदारों से जुटाए लेकिन इस दौरान कंपनी ने भारी टैक्स चोरी की। सूत्रों के मुताबिक डीजीजीआई की मेरठ इकाई ने गोपनीय सूचना पर लखनऊ के दो और नोएडा के छह ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी के बाद टीम ने करीब आठ करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics