डीआरआई ने 40 करोड़ की हेरोइन जब्त की

चेन्नई : राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई के अधिकारियों ने कोलंबो जा रहे दो यात्रियों के पास से 40 करोड़ रूपए की हेरोइन की और उन दोनों तथा एक एयरलाइन कर्मी को जांच के लिए हिरासत में ले लिया।
डीआरआई सूत्रों के मुताबिक, 22 जून और 23 जून की दरम्यानी रात दोनों यात्रियों के सूटकेस से हेरोइन जब्त की गई ।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने सूटकेसों में चीनी और मैदा के पैकेटों के साथ 40 किलो हेरोइन छिपा रखी थी।
इस मादक पदार्थ को ले जाने में एक एयरलाइन कर्मी ने उनकी मदद की थी। तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। तीनों भारतीय नागरिक हैं। इस बीच, डीआरआई अधिकारियों ने कोलंबो जाने वाले एक यात्री से करीब 30 लाख रूपए मूल्य की अमेरिकी मुद्रा जब्त की। यह यात्री इस राशि का कोई हिसाब पेश नहीं कर पाया।
अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम के रहने वाले इस यात्राी से पूछताछ की जा रही है ।
सौजन्य से : भाषा प्रेस ऑफ ट्रस्ट

You are Visitor Number:- web site traffic statistics