डीआरआई ने 1.5 करोड़ कस्टम ड्यूटी चोरी का पर्दाफाश किया

Image result for देवांशी मेटल्स कंपनीअहमदाबाद : राजस्व आसूचना निदेशालय ने मुन्द्रा बंदरगाह से ब्रास कबाड़ बताकर कस्टम ड्यूटी चोरी का पदार्फाश किया। डीआरआइ टीम ने डेढ़ करोड़ रुपए की तस्करी का माल जब्त किया।
डीआरआई अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि जामनगर की देवांशी मेटल्स कंपनी फर्जी कागजातों के जरिए मुन्द्रा बंदरगाह से कन्टेनरों में ब्रास की नई वस्तुएं बताकर बड़े पैमाने पर तस्करी प्रयास कर रही है। बाद में डीआरआई अधिकारीयों ने दुबई के जाबेल अली बंदरगाह से जानकारी एकत्रित की, जिसमें सामने आया कि आयातक आयात दस्तावेजों में ब्रास कबाड़ बताकर ब्रास की नई वस्तुएं मंगाता था। गत दिवस जब मुन्द्रा बंदरगाह पर यह माल आया तो उसके दास्तावेजों की अधिकारीसों ने जांच की, जिसमें फर्जी दस्तावेज के जरिए माल की तस्करी करने मामला सामने आया। उधर , कन्टेनर की तलाशी लेने पर उसमें से अधिकारीयों को ब्रास के स्कू, रोड्स, स्ट्रीप्स , नट और बोल्ट इत्यादि मिले, जिसका बाजार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए आंका गया। फिलहाल विशेष जांच और खुफिया ब्रांच, सीमा शुल्क, मुन्द्रा मामले की जांच कर रही है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics