डीआरआई ने मुन्द्रा बंदरगाह से टायरों की तस्करी का कन्टेनर पकड़ा

Related imageनई दिल्ली : डीआरआई जोनल यूनिट अहमदाबाद ने न्हावाशेवा पोर्ट से कस्टम ड्यूटी चोरी का भंड़ाफोड़ किया। फिलहाल डीआरआई ने 1.92 करोड़ रूपए का एरोमैटिक केमिकल एवं आॅयल जब्त किया है। डीआरआई अधिकारियों को जानकरी मिली थी कि मुंबई की मेसर्स एसोसिएट एलाइड केमिकल्स (इंडिया) प्रा. लिमिडेड न्हावाशेवा पोर्ट पर मंगाए जाने वाले एरोमेटिक केमिकल्स एवं एरोंसियल आॅयल में कस्टम ड्यूटी चोरी कर रही है। बाद में डीआरआई अधिकारियों ने मुंबई में मेसर्स एसोसिएट एलाइड केमिकल्स (इंडिया) प्रा. लिमिडेड के कार्य परिसर में सर्च किया और कई अहम दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान मालूम हुआ कि विदेशी सप्लायर ने वस्तुओं का जो मूल्य दशार्या था उसमें छेड़छाड़ की गई थी। इस इम्पोर्टर से करीब पांच करोड़ रूपए कस्टम ड्यूटी चोरी उजागर हुई है। फिलहाल न्हावाशेवा पोर्ट से डीआरआई अहमदाबाद की टीम ने कस्टम अधिनियम-1968 के तहत 1.92 करोड़ रूपए का एरामेटिक केमिकल्स एसेसेंल आॅयल जब्त किया है। जहां यह इम्पोर्टर अलग-अलग बिलों में कस्टम को वस्तुओं का मूल्य डॉलर में बताता था, जबकि विदेशी सप्लायर उसे बिलों में यूरो में बताते थे। यूरो की तुलना में यूस डॉलर का मूल्य कम होता है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics