डीआरआई ने पकड़ी 22 करोड़ की ड्रग्स

अहमदाबाद  : डाईरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटिलेजेंस (डीआरआई) ने छापेमारी कर 22 करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा है। जिले के आबूरोड में रिको ग्रोथ में एक मेडिसिन की फैक्ट्री पर चल रहे ड्रग्स के इस अवैध धंधे का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

drugs222
जोधुपर, अहमदाबाद और मुम्बई की टीम ने अहमदाबाद, आबूरोड तथा मुम्बई में छापेमारी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई अधिकारियों का कहना है कि यह प्रदेश की अब तक सबसे बड़ी खेप है, जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। इस छापेमारी में 220 किलोग्राम मैफेडान नामक ड्रग्स बरामद हुआ है।
डीआरआई अधिकारियों ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आबू रोड के मावल स्थित रिको क्षेत्र में चल रहे इस गोरखाधंधा की जानकारी स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन को नहीं होना चिंताजनक है। सूत्रों के
मुताबिक गुजरात की सीमा की नजदीक इस फैक्टी से किसी बड़े ड्रग माफिया गिरोह के खुलासा होने की उम्मीद है।
पश्चिमी देशों में इस नशे को म्याउं म्याउं के नाम से भी जाना जाता है। खासतौर पर यह रेव पार्टियों में उपयोग किया जाता है, इसकी विदेशों में काफी मांग है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics