डीआरआई ने किया 6 करोड़ की ड्रग्स रेकेट का पर्दाफाश

पटना : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने मोकामा में 650 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। इस मामले में मादक पदार्थों के अंतराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के दो सदस्यों एजाजुल हक और न्यूटन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। drugs222

डीआरआई सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस  इनपुट के आधार पर राजेंद्र सेतु के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को ट्रैक किया गया। गाड़ी की जांच के दौरान 650 ग्राम हेरोइन की बरामद की गई। पूछताछ में पताचला कि एजाजुल और न्यूटन मंडल हेरोइन का यह कंसाइनमेंट पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से लेकर आ रहे थे। उन्हें यह डिलीवरी बरौनी या मुजफ्फरपुर में सुनील दत्त नाम के एक नेपाली व्यक्ति को देनी थी। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि एजाजुल मलेशिया में रहता है और पेमेंट लेने के लिए भारत आया था। तस्करों ने यह भी खुलासा किया कि गिरोह का सरगना अख्तर नाम का एक व्यक्ति है जो मलेशिया में रहकर मादक पदार्थों और जाली नोटों की तस्करी के नेटवर्क को संचालित करता है। अख्तर पंचिम बंगाल का रहने वाला है।

 

You are Visitor Number:- web site traffic statistics