जीएसटी अलर्ट: लॉकडाउन के चलते फिर बढ़ी GST Return की तारीख

केंद्र सरकार वित्त मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण हुए लोकडॉन की वजह से नई जीएसटी रिटर्न तारीख घोषित की ये जीएसटी के वेब पोर्टल पर भी उपलब्ध है जिसमे बताया गया है की जो जीएसटीआर-3बी रिटर्न 20फरवरी, 20 मार्च, 20 अप्रैल एवं 20 मई को ऑनलाइन भरी जाना थी उनको अब बिना किसी विलम्ब शुल्क के जमा किया जा सकेगी जिसमे फरवरी, मार्च एवं अप्रैल के लिए 24/06/2020 घोषित की गई है एवं 20मई की रिटर्न के लिए 27/06/2020 घोषित की गई है, तथा जीएसटीआर-1 की तारीख उन व्यापारियों के लिए जो मासिक रिटर्न के दायरे में आते है उनके लिए फरवरी मार्च अप्रैल मई की रिटर्न की आखरी तारीख 30/06/2020 घोषित की गई है (इसमें जो व्यापारी 5 करोड़ के टर्नओवर के ऊपर आते है उनको जीएसटीआर-3बी रिटर्न 24/06/2020 तक भरने के लिए सिर्फ @9% सालाना ब्याज की दर से कर पर ब्याज लगेगा, और यदि व्यापारी 24/06/2020 तक रिटर्न नहीं भर पाते है तो 24/06/2020 के बाद रिटर्न भरने पर उन्हें @18% सालाना ब्याज की दर से कर पर ब्याज भरना पड़ेगा) इसमें जो व्यापारी 5 करोड़ टर्नओवर से कम के दायरे में आते है उन्हें बिना किसी विलम्ब शुक्ल एवं बिना किसी ब्याज के रिटर्न भरने का अवसर दिया गया है पूरा विवरण नीचे दिए गए चार्ट में उपलब्ध है (कर सलाहकार राजीव नेमा जी से साभार)

 

सौजन्य से: यश भारत

You are Visitor Number:- web site traffic statistics