जब्त हुआ एक करोड़ का गोल्ड

मुंबई : लगभग एक महीने तक स्मगलिंग के मामलों में काफी कमी रहने के बाद एक बार फिर मुंबई के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मग्लिंग के मामले देखे जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर गोल्ड स्मग्लिंग के सात मामले सामने आए। इनमें से चार इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ET-610 के थे। इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा से यह फ्लाइट सोमवार सुबह 4:40 बजे मुंबई आई थी।
सोमवार का दिन तस्करी के नाम –
अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट द्वारा दुबई से आई भारतीय नागरिक नसीमा इस्माइल लाकड़ावाला के पास से 15,00,025 रुपये मूल्य का गोल्ड बरामद किया गया। कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट के डी बैच ने स्पाइस जेट फ्लाइट संख्या SG-014 द्वारा दुबई से आई परमजीत कौर को 5,82,034 रुपये का अघोषित गोल्ड लाने के लिए पकड़ा। इसी फ्लाइट से आए अमृत पाल रेखी के पास से भी 5,82,034 रुपये का गोल्ड जब्त किया गया।
हुई पैसों की भी तस्करी –
एक मामले में गैर कानूनी तरीके से एक महिला को 24,09,175 रुपये मूल्य की मिश्रित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया। यह महिला फरीदा रफीक जेट एयरवेज की फ्लाइट से दुबई जाने वाली थी। महिला ने विदेशी मुद्रा अपने बैग में मौजूद गलीचे में छिपा रखी थी।
छाए रहे इथोपिया से आए तस्कर –
इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ET-610 से मुंबई आए चार लोगो को भी तस्करी के मामलो में पकड़ा गया। आइये नजर डालते हैं इन यात्रियों से बरामद हुए गोल्ड पर-
 अहमद हसन ओस्मान से 9,00,529 रुपये का गोल्ड, पैंट की जेबों में छिपा कर रखा गया था।
 शुक्री ओलो से 14,29,176 रुपये का गोल्ड, महिला ने अपने बुर्के में छिपा कर रखा था।
 लुल अहमद ईल्मी से 10,54,905 रुपये का गोल्ड, महिला ने अपने बुर्के में छिपा कर रखा था।
 हमादी फराह उमर से 11,98,990 रुपये का गोल्ड
स्रोत : नवभारत टाइम्स, 10 फ़रवरी 2015
You are Visitor Number:- web site traffic statistics