चाइना से आयात कुछ उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क

नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को चीन से आयातित फ्रंट एक्सल बीम और स्टीयरिंग नकल्स पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है। इनका इस्तेमाल भारी और मझोले कमर्शियल वाहनों में किया जाता है। इनके अलावा चीन से तीन अन्य उत्पादों के आयात पर भी पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि डंपिंग रोधी शुल्क संबंधित महानिदेशालय की सिफारिश के बाद लगाया गया है। नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। बयान में कहा गया है कि फ्रंट एक्सल बीम और स्टीयरिंग नकल्स पर पांच साल के लिए बाध्यकारी डंपिंग रोधी शुल्क लगाया गया है। राजस्व विभाग ने चीन, मलेशिया, थाइलैंड और श्रीलंका से सादा मध्यम घनत्व के फाबइर बोर्ड (6 एमएम) पर भी आयात अंकुश शुल्क लगाया है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics