गोल्ड तस्करी में मदद करने वाला कस्टम सुपरिंटेंडेंट वजिंदर सिंह सस्पेंड

अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर तैनात कस्टम सुपरिंटेंडेंट वजिंदर सिंह को उसके ही विभाग ने सोमवार को सोने के दो बिस्कुट सहित गिरफ्तार किया था। उसे विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। उस पर सोना तस्कर की मदद करने का आरोप है। उसका यह धंधा अभी जारी रहता, अगर कस्टम व इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के व्हाट्सएप पर उसके तस्करी के शामिल होने का मैसेज व्हाट्सअप पर न आता।gold-sun-taskari
कस्टम सुपरिंटेंडेंट वजिंदर सिंह सोने के तस्करों के साथ मिला हुआ था। दुबई से भारत पहुंचने वाले करोड़ों रुपये के सोने को वह श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकालने में तस्करों की मदद करता था। खुफिया विभाग की ओर से उच्च अधिकारियों को भेजी गयी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सोमवार शाम व्हाट्स एप पर एक मैसेज आया था। इसमें कस्टम सुपरिंटेंडेंट की सेंट्रो कार की फोटो और कार का नंबर दिया गया था। साथ में यह भी बताया गया था कि कार कस्टम सुपरिंटेंडेंट की है और इसमें सोने के बिस्कुट हैं। विभाग की ही डिप्टी डायरेक्टर श्वेता ने टीम के साथ सुपरिंटेंडेंट वजिंदर सिंह को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो 455 ग्राम के दो सोने के बिस्कुट मिले थे। पूछताछ के बाद सुपरिंटेंडेट को छोड़ दिया गया। आज विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ जांच बिठाई गई है। अगर जांच में आरोपी पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्रोत : जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics