कौन है कमजोर कड़ी तथा संक्षिप्त खबरे

Image result for igi airport cargo…….सूत्रों के अनुसार दिल्ली एयर कार्गो में डेमरेज का खेल शुरू।
दिल्ली एयर कार्गो कोरियर में ग्रुप माल में क्लीयर करने की पॉलिसी से हो रही है परेशानी कोरियर वालों को लग रहा है डेमरेज। जबकि पहले डेट वाईज माल क्लीयर करने से डेमरेज नहीं लग रहा था। उदहारण के तौर पर जिसका माल 20 तारीख को आया है उसका पहले क्लीयर होना चाहिए मगर ग्रुप क्लीयरेंस में 28 को जो माल आया है वह पहले क्लीयर हो जाता है। 20 वाले को डेमरेज देना पड़ता है

…… खिलौना इंपोर्टरों को दिल्ली में इंपोर्ट करना पड़ रहा है महंगा।
सूत्रों ने बताया की बैट्री वाले खिलौने पर 18 फीसदी और बिना बैट्री वाले खिलौने पर 12 फीसदी ड्यूटी लगती है। मगर न्हावा शिवा पोर्ट पर 12 फीसदी ड्यूटी पर ही सारा माल क्लीयर हो रहा है। जिसकी वजह से इंपोर्टर मुंबई न्हावा शिवा पोर्ट पर मंगवा रहे है हर कंटेनर पर सरकार को 50 हजार से 80 हजार तक की ड्यूटी की चपत लग रही है। सूत्रों के अनुसार हर महीने लगभग 1000 खिलौने के कंटेनर न्हावा शिवा पोर्ट पर क्लीयर होते है। सस्ता काम होने के वजह से दिल्ली छोड़कर मुबई मे अपना माल मंगा रहे है अफसरों की वहां चांदी हो रही है।

…… सूत्रों के अनुसार दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में मैमोरी कार्ड पकड़े गये।

…… कमिश्नर एयरपोर्ट ध्यान दे!
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की कुछ भ्रष्ट लोग पकड़े गए है जो लोगों से पैसे लेकर कस्टम अफसरों द्वारा पकड़े गए माल को चोरी से निकालने का काम कर रहे है पहले ही 100 किलो से ज्यादा सोना तथा मैमोरी कार्ड निकाले तथा बदल दिए गए है अभी भी खेल जारी है

You are Visitor Number:- web site traffic statistics