कौन है कमजोर कड़ी इसकी जांच हो तथा संक्षिप्त खबरें

सूत्रों के हवाले से :-

– दिल्ली एयर कार्गो एक्सपोर्ट में रात वाली शिफ्ट में होता है गलत काम।

– दिल्ली न्यू कस्टम हाउस में पोल्सी डिपार्टमेंट में भारी भ्रष्टाचार। सूत्र बताते है कि गलत ढ़ंग से तंग करके पैसा वसूला जाता है।

– दिल्ली आईसीडी पड़पड़गंज में रिश्वत का बुरा हाल। अफसरों की ब्लैकमेलिंग की वजह से काम शिफ्ट हुआ। सूत्र बताते है कि अपरेजिंग ग्रुप डिप्टी कमिश्नर तथा नीचे के अफसरों द्वारा मुंह मांगी रिश्वत मांगी जाने से कई क्लीरिंग एजेंटों ने काम दूसरी जगह शिफ्ट किया। एक इंस्पेक्टर जो अपने साथ गौरव नाम का प्राईवेट लड़का पैसे पकड़ने के लिए साथ लाता है।

– दिल्ली आईसीडी तुगलकाबाद में लाईसेंस बेचने के खेल में शराफत अली तथा विनोद नाम के डेलीवेजर फरार बताये
जाते है। सूत्र बताते है कि शराफत अली ने करोड़ों का लाईसेंस घोटाला किया है। मगर क्या वजह है कि उसके खिलाफ एक
भी एफआईआर दर्ज क्यों नहीं है? उसकी तरफ से 4 करोड़ के लगभग रुपये जमा हो चुके है मगर वह डिपार्टमेंट में खुद क्यों
नहीं पेश होता, कौन बचा रहा है उसको? सूत्र बताते है कि उसकी राजनीति तथा अफसरशाही में बहुत ऊंची पहुंच है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics