कोलकाता पोर्ट में नए निर्देश से परेशान व्यवसायी

Image result for kolkata port trust areaकोलकाता : ट्राफिक कंट्रोल को लेकर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट इलाके में माल की लोडिंग व अनलोडिंग का काम संकट में है। इससे परेशान कस्टम हाउस एसोसिएशन ने मंगलवार रात से ही काम बंद करने की धमकी दी है। सोमवार को पुलिस व व्यवसायियों की हुई बैठक में पुलिस की तरफ से कहा गया था कि पोर्ट इलाके में वाहन नियंत्रण में चलेंगे। इसके बाद मंगलवार सुबह से ही ट्राफिक नियंत्रण शुरु कर दिया गया है। पर व्यवसायी कलकत्ता हाईकोर्ट पर नजर रखे हुए हैं। हाईकोर्ट में इसको लेकर एक मामला दायर किया गया था। जिस पर सुनवाई होनी है। अदालती निर्देश आने के बाद ये व्यवसायी अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। कोलकाता पोर्ट से उत्तर-पूर्व भारत के बाजार में सामान भेजे जाते हैं। व्यवसायियों का आरोप है कि पोर्ट इलाके में यातायात नियंत्रण की वजह से उक्त अंचलों में दवा, साग, सब्जी व फलों की कीमत में वृद्धि होगी।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics