केन्द्र सरकार ने चीनी पटाखों की तस्करी पर अलर्ट जारी किया

नई दिल्ली : प्रतिबन्धित चीन में निर्मित पटाखों की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी पर अंकुश लगाने को लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है। सरकार ने दशहरे से अब तक दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा के चीनी पटाखे जब्त किए है। राज्यों के प्राधिकारों से दिवाली तक क्षेत्राीय बाजारों की सतर्कता से निगरानी करने को कहा है। खराब गुणवत्ता वाले चीनी पटाखों पर वाणिज्य मंत्राालय ने गत माह विदेश व्यापार नीति के तहत प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इन पटाखों की सूचना पर कई राज्यों में छापेमारी की जहां से बड़ी तादाद में बरामदगी भी हुई। मुम्बई, बंगलुरु, चैन्नई, विजयवाड़ा, मदुरे, लुधियाना और त्रिाची समेत 15 शहरों में सौ से ज्यादा गोदामों और दुकानों में की गई छापेमारी में पटाखे जब्द किए गए। डीआरआई के एक अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, आजमगढ़, गाजियाबाद समेत 7 शहरों में चीनी पटाखों की सूचनाएं मिली है। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब राजस्थान और उत्तराखुड के छह शहरों में यह पटाखे तस्करी के जरिए पहुंचे है। जबकि नेपाल से बिहार के रास्ते इनकी एक बड़ी खेप देश में आने की सूचना भी हमें मिली है। हमारी ओर से राज्यों के प्राधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है, कुछ पुख्ता सूचनाएं हमें मिली है और उन पर जल्द कार्रवाई निदेशालय के अधिकारी करेंगे।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics