कूरियर कंपनी के जरिये तस्करी करने वाले को दस साल की कैद

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने ड्रग तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को दस साल की सजा सुनाई है। कई जूतों की हील में हेरोइन छिपाकर एक कूरियर कंपनी के जरिए पार्सल स्पेन भेजने के मामले में इस हैंडिकैप्ड व्यक्ति को सजा हुई है।650_mefedron_

मुजरिम संदीप कुमार जालंधर का रहने वाला है। स्पेशल जज दीपक गर्ग ने इसके अलावा मुजरिम पर दो लाख रुपये का फाइन भी लगाया है। यह मामला 2010 का है, जब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स को सीबीएन के ग्वालियर ऑफिस से सूचना मिली थी कि एक पार्सल से हेरोइन बरामद की गई है।
जांच के दौरान यह पाया गया कि भेजने वाला संदीप कुमार था, जबकि पार्सल का रिसिवर बार्सिलोना का लुइस गालो था। एजेंसी के अनुसार जूतों की हील काटने पर 48 पैकेट मिले, जिसमें कुल 460 ग्राम हेरोइन मिला।

स्रोत : एनबीटी

You are Visitor Number:- web site traffic statistics