कस्टम विभाग ने कोयंबटूर एयरपोर्ट पर एक किलो सोना बरामद किया

Image result for कोयंबटूर एयरपोर्ट पर एक किलो सोना बरामद कियाकोयंबटूर। सीमा शुल्क अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए शारजाह से आए एक यात्री से कथित तौर पर तस्करी की गयी एक किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की। अधिकारियों को तड़के चार बजे के करीब एयर अरबिया के एक विमान से आने वाले एक युवक के व्यवहार पर संदेह हुआ। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान अधिकारियों ने सरवनन के मलाश्य में छुपा कर रखे गये एक किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की। वह तमिलनाडु के कांचीपुरम का एक निवासी है। उन्होंने बताया कि सरवन को एक अस्पताल ले जाने के बाद सोने की छड़ें निकाल ली गयी और सोने की तस्करी को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले मार्च में मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री को पकड़ा गया। पकड़े गए यात्री के पास से करीब 37 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया था। वह सिंगापुर से सोने को छिपाकर भारत लाया था। वह इस सोने को कहा ले जा रहा था और यह सोना उसी का है या वह किसी और के कहने पर तस्करी कर रहा था। इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। सिंगापुर से आई फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे पैसेंजर को जब एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने जब उसे रोक और तो उसके पास से 12 गोल्ड बार मिले थे। एक गोल्ड बार का वजन 100 ग्राम है। इन सभी सोने के बिस्कुट की कीमत 36 लाख 45 हजार 600 रुपए आंकी गई है। सोना लेकर जा रहे शख्स से सुरक्षाकर्मी पूछताछ कर रहे हैं। शक होने के बाद इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने सिंगापुर की प्लाइट से आए उस शख्स को रोका और जांच-पड़ताल की। जांच में उसके पैर के पंजों से सारा सोना बरामद किया गया। वह सोने के बिस्कुट को पैर के तलवे (पैर के पंजे का निचला हिस्सा) पर चिपका कर लाया था। उसने एक पैर में 6 गोल्ड बार चिपकाए थे। उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। सोना लेकर आने वाला शख्स कौन है और वह कहां का रहने वाला इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इससे पहले भी सोने की तस्करी से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें कई तरह से एयरपोर्ट पर सोना छिपाकर लाने की कोशिश की गई। पिछले साल एक महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। महिला के पास से 65 लाख रुपए का सोना बरामद हुआ था। महिला सोने को इनरवियर के अंदर रखकर ला रही थी। शक के आधार पर जब महिला की चेकिंग की गई तो उसके पास से भारी मात्रा में सोना होने का खुलासा हुआ।

सौजन्य से : वेब दुनिया

You are Visitor Number:- web site traffic statistics