कस्टम ने 14 किलो चरस व 25 किलो गांजा जब्त किया

Image result for गांजा जब्तमोतिहारी। सीमा शुल्क विभाग ने डुमरियाघाट थाना के महम्मदपुर के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक पर छिपाकर रखे गए 14 किलो चरस व 25 किलो गांजा के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। हालांकि अंधेरे का लाभ लेकर चालक व उप चालक भाग निकलने में सफल रहे। दोनों की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी की जा रही है। कस्टम उपायुक्त पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरियाघाट इलाके में एक ट्रक पर चरस व गांजा लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर कस्टम की विशेष टीम को लगाया गया। इस दौरान टीम ने ट्रक संख्या यूपी 53 टीध्3280 को संदेह के आधार पर रोका। उसकी जांच की गई। जांच के दौरान केबिन में छिपाकर रखा गया 29 पैकेट चरस व 25 किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा व चरस की कीमत करीब 80 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। ट्रक से मिले कागजात के आधार पर ट्रक के मालिक और चालक की खोज की जा रही है। छापेमारी में टीम कस्टम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, निरीक्षक आनंद कुमार, चुनचुन च्सह, सुमन खान, विरेन्द्र कुमार, आरएन. पाण्डेय, राजकिशोर आदि शामिल थे। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई की जा रही है।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics