कस्टम ने सुपारी और इलायची पकड़ी

Custom caught the nut and cardamom

बिहार : विशेष मुखबिर की सूचना पर कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने ठूठीबारी कस्बे के तीन घरों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सुपारी और इलायची बरामद किया। सोमवार की सुबह कस्टम विभाग के अधिकारियों को मुखबीर ने सूचना दी कि नेपाल से इलायची और सुपारी लाकर तीन घरों में छिपाया गया है। सूचना पर सहायक  आयुक्त मंडल नौतनवां मधुकर आनंद के नेतृत्व में नौतनवां मंडल की कस्टम टीम ठूठीबारी के ठाकुर मंदिर निकट निवासी महेंद्र जायसवाल के घर छापेमारी की। वहा से 7 बोरी इलायची 4 बोरी सुपारी और गौरी शंकर कसौधन के घर से 4 बोरी इलायची और 2 बोरी सुपारी बरामद किया । वहीं सोनू जायसवाल के घर जब जांच टीम पहुंची तो घर का दरवाजा बंद देख जांच टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा सूत्रों की माने तो छापेमारी के हनक के पहले ही उसने तस्करी के सामान को ठिकाने लगा दिया। इस दौरान 11 बोरे में रखा 4 क्विंटल 29 किलोग्राम इलायची जिसकी कीमत एक लाख इकहत्तर हजार 6 सौ रुपये व चार बोरी मे रखा 2 क्विंटल 22 किलोग्राम सुपारी जिसकी  कीमत 33 हजार तीन सौ रुपया बताया गया इस छापेमारी से कस्बे के तस्करों में हड़कंप मच गया। वही लोगों में चर्चा बना रहा की प्रशासन का ऐसे ही हनक रहा तो  कस्बे मे अवैैध रुप से नेपाल भेजने के लिये रखा गया भारी मात्रा मे दाल भी प्रशासन के कब्जे में होगा। वहीं छापेमारी होता देख दाल तस्कर सहमे से दिखे।

सौजन्य से :  अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics