कस्टम ने विदेशी टूथपेस्ट व कॉस्मेटिक्स जब्त किया

17.5 लाख के विदेशी टूथपेस्ट व कॉस्मेटिक्स हुए जब्तकस्टम पुलिस ने सोमवार को एनएच 28 पर जीवधारा के समीप छापेमारी कर विदेशी सामान लदा एक मिनी ट्रक को जब्त किया। मिनी ट्रक पर करीब पन्द्रह लाख मूल्य के विदेशी टूथपेस्ट व क्रीम लदी हुई है, जिसे कस्टम पुलिस ने ट्रक सहित जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिनी ट्रक सहित जब्त सामान की कीमत करीब सत्रह लाख पचास हजार आंकी गयी है। सीमा शुल्क निवारण प्रमंडल मोतिहारी के सहायक आयुक्त शुभेन्दु सन्याल ने बताया कि गुप्त सूचना पर कस्टम अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। टीम ने टाटा कंपनी के मिनी ट्रक को पीछा कर एनएच 28 पर जीवधारा के पास पकड़ लिया। ट्रक पर विदेशी कॉलगेट, क्लोजअप मैक्स, मैक्स फ्रेश, डाबर लाल टूथपेस्ट व डव मॉस्चराइजर क्रीम लदे हुये थे।

पूछताछ में पटना छोटी पहाड़ी निवासी ड्राइवर दिलीप शर्मा ने बताया कि छतौनी के बरियारपुर बाइपास में रवि कुमार व विकास कुमार नामक दो लोगों ने गाड़ी भाड़ा कर उक्त सामान को गाड़ी पर लोड कराया। सामान मोतिहारी से पटना पहुंचना था। कस्टम पुलिस ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। ट्रक बुक करने वाले व्यवसायी रवि व विकास की तलाश में टीम छापेमारी कर रही है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics