कस्टम ने वसूला 9. 67 करोड़

Custom बहराइच : चीफ कस्टम कमिश्नर केसी गुप्ता ने शुक्रवार को अपराह्न दो बजे लैण्ड कस्टम नेपालगंज रोड रुपईडीहा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की। इसके बाद वे लखनऊ के असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप सिंह सेंगर के साथ कतर्नियाघाट कस्टम का निरीक्षण करने चले गए।
चीफ कस्टम कमिश्नर ने बताया कि रुपईडीहा कस्टम चौकी ने आयात निर्यात से 9.67 करोड़ रुपये रेवेन्यू की वसूली की। उन्होंने बताया कि यहां पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 27 प्रतिशत अधिक कस्टम वसूला गया। पिछले साल 1200 करोड़ का निर्यात हुआ था। अप्रैल से दिसंबर तक 1485 करोड़ रुपये का भारत से नेपाल को निर्यात हुआ है। कार्य क्षेत्र के बारे में उन्होंने बताया कि वे बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड व उत्तराखण्ड का भी काम देखते हैं। उन्होंने कहा कि वे पहली बार इस इण्डो-नेपाल बार्डर पर आए हैं। सीजर के बारे में पूछने पर बताया कि इस कस्टम पर 46 लाख रुपयों के 12 केस किए गए हैं। पत्रकारों ने उन्हें सुझाव दिया कि कस्टम की ओर से नीलाम किए जाने वाले सामान की सूचना बाहर लगा दी जाय। इस पर उन्होंने कहा कि आगे से ऐसा ही होगा। उन्होंने बताया कि पटना से लखनऊ होते हुए नेपालगंज रुपईडीहा लैण्ड कस्टम पहुंच कर निरीक्षण किया है। बातचीत के बाद वे कतर्नियाघाट कस्टम का निरीक्षण करने निकल गए।

सौजन्य से : लाइव हिंदुस्तान

You are Visitor Number:- web site traffic statistics