कस्टम ने लखनऊ एयरपोर्ट पर 41 लाख रुपये का सोना पकड़ा

Image result for लखनऊ एयरपोर्टलखनऊ। कस्टम अधिकारियों ने लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट पर दिल्ली निवासी तस्कर सिद्धांत को 1.4 किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच टीम ने उसके पास से सोने के 12 बिस्कुट बरामद किए हैं।

जिनकी कीमत 41 लाख रुपये आंकी गई है। खास बात यह है कि सोने के बिस्कुट इमरजेंसी लाइट में बैटरी के पीछे छिपाकर लाए जा रहे थे। मालूम हो कि चैधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह पहुंचती है।
कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर शशिशेखर ने बताया कि अबुधाबी से फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची तो अधिकारियों ने यात्रियों के सामान की जांच शुरू की।इस दौरान दिल्ली निवासी तस्कर सिद्धांत को गिरफ्तार किया गया। सिद्धांत तस्करी कर सोने के बिस्कुट लखनऊ ला रहा था। उसके पास से एक किलो चार सौ ग्राम वजन के 12 बिस्कुट बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत 41 लाख रुपये है।

सौजन्य से : दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics