कस्टम ने पकड़ी 12 करोड़ की बुद्ध मूर्ती

महराजगंज :  शाम को एसएसबी व कस्टम की संयुक्त टीम द्वारा मरचहवा बागीचे के पास बारह करोड़ रुपये के अष्टधातु की भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ गिरफ्तार किए गए युवक को कस्टम अधिनियम के तहत चलान कर दिया गया।
कैंट थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरम निवासी अनिल जायसवाल  पगडंडियों के सहारे भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था, कि मौके पर मौजूद एसएसबी की टीम ने उसे धर दबोचा। उसके पास से अष्टधातु की भगवान बुद्ध की प्रतिमा बरामद की गई, जिसे स्थानीय बीओपी कैंप मे लाया गया । पूछताछ के बाद कस्टम को सौंप दिया गया। प्रतिमा की लम्बाई दस इंच, जबकि वजन दस किलो सात सौ ग्राम है। इस दौरान
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेट असीम उपाध्याय , कस्टम इंस्पेक्टर एसके पटेल व कांस्टेबल मौजूद रहे।
कस्टम इंस्पेक्टर एस के पटेल ने बताया कि अभी इस मूर्ति का कोई मूल्य बता पाना बड़ा मुश्किल है। जब तक इसकी जांच नही हो जाती कि इसमें किस धातु का कितना प्रतिशत अंश है। तभी इसके सही मूल्य का पता लग पायेगा।
स्रोत : दैनिक जागरण
You are Visitor Number:- web site traffic statistics