कस्टम ने पकड़ा डेढ़ करोड़ का सोना

मुंबई: कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 3 जून को पांच अलग -अलग घटनाओं 6.2 किलो सोना बरामद किया जिसकी कीमत 1.54 करोड़ रूपये है।

1
पहले मामले में कस्टम अधिकारियों ने सऊदी अरेबिया से आये यात्री नईमुद्दीन को 434 ग्राम सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा। दूसरा मामला उसी विमान के एक दूसरे यात्री के पास 520 ग्राम सोना पकड़ा गया जिसकी कीमत 12.87 लाख रूपये है। जबकि एक अन्य घटना में अधिकारियों ने दुबई से आ रहे एक अन्य विमान में सीट के नीचे से 57.68 लाख की कीमत का 2.3 किलो सोना बरामद किया। चौथी घटना में दुबई से आने वाले एक विमान में यात्री की जींस से 2 किलो सोना बरामद किया गया। पांचवी घटना में मेडागास्कर से आने वाले यात्री के पास 970 ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत 24 लाख रूपये है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics