कस्टम ने नेपाल जा रहे 3.50 लाख मूल्य रेडिमेड़ कपड़े पकड़े

 

बिहार-अररिया । जोगबनी बथनाहा मार्ग के समीप फुलकाहा जाने वाली रास्ते पर गुरुवार को कस्टम ने तस्करीअररिया। जोगबनी बथनाहा मार्ग के समीप फुलकाहा जाने वाली रास्ते पर गुरुवार को कस्टम ने तस्करी के माध्यम से नेपाल जा रहे रेडिमेड वस्त्र से लदे एक ऑटो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । जब्त ऑटो संख्या बीआर 38 एफ 3068 करजाईन बाजार प्रतापगंज निवासी वीरेंद्र स्वर्णकार का बताया जाता है । जिसमे रेडिमेड वस्त्र साड़ी सहित अन्य आईटम लादकर फुलकाहा के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा था । मौके पर मौजूद कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक ने बताया की सहायक आयुक्त एलडी भूटिया के निर्देश पर चलाये जा रहे चे¨कग अभियान के दौरान वैध कागजात नहीं होने के कारण उक्त ऑटो को कपड़े सहित जब्त किया गया है । उन्होंने बताया की जब्त सामानों का मूल्य 3 लाख 50 हजार के आसपास है । वहीं,उन्होंने जब्त ऑटो का मूल्य लगभग 1 लाख 50 हजार रुपया होने की बात कही । इस चे¨कग अभियान में अधीक्षक अरुण प्रसाद, इंस्पेक्टर नवनीत कुमार,हवलदार सत्येंद्र साह,अंजनी मिश्रा,किशोर राम,प्रभु नारायण ठाकुर,कुंदन कुमार एवं चालक वरुण यादव सहित अन्य शामिल थे ।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics