कस्टम ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 30 लाख का सोना पकड़ा

Image result for chandigarh airport photosचंडीगढ़। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक किलो 59 ग्राम सोने के साथ एक व्यक्ति को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से 30 लाख 71 हजार 506 रुपये का सोना बरामद किया है।
शुक्रवार दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर दुबई से चंडीगढ़ फ्लाइट लैंड हुई। सूत्रों के अनुसार कस्टम विभाग को पहले से ही इसकी जानकारी थी। तलाशी के दौरान कस्टम ने व्यक्ति के पास से बरामद किए सामान में सात सौ ग्राम की सोने की चेन, 235 ग्राम सोने का कड़ा, 116 ग्राम का एक बिस्किट और 10 ग्राम का एक सोने का सिक्का बरामद किया है।
एयरपोर्ट से बाहर आ रहा व्यक्ति तो स्कैनिंग के दौरान सोना बरामद हुआ। सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद इस व्यक्ति को कस्टम के हवाले कर दिया। व्यक्ति से जब कस्टम के अधिकारियों ने बात की तो सही जवाब नहीं दिया। पकड़ा गया व्यक्ति पंजाब का ट्रांसपोर्टर बताया जाता है। यह चार दिन पहले दुबई गया था। वहां से सोने की खरीदारी की लेकिन इसका कोई सबूत नहीं दिखा पाया। बीते दो जनवरी को साढ़े 13 लाख रुपये के सोने के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया था।

सौजन्य से : अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics