कस्टम ने किया जब्त किया 38 किलो सुपारी

Image result for suapriकिशनगंज। सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड अंतर्गत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर किशनगंज की ओर जाने वाली सिलीगुड़ी राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन में ठाकुरगंज कस्टम की टीम ने छापामारी कर 38 किलो सुपारी को जब्त किया। जिसमें एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन महिला तस्कर मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल रही। कस्टम अधीक्षक एस.के.झा ने ट्रेन में सुपारी तस्करी की गुप्त सूचना पर छापेमारी की जिसमें गलगलिया निवासी तस्कर पप्पु उर्फ एहतशाम आलम के पास से लगभग 38 किलो सुपारी जब्त कर किया। लेकिन कस्टम के पास महिला कांस्टेबल नहीं रहने के कारण महिला तस्कर फायदा उठाकर भाग निकली। छापेमारी के दौरान ठाकुरगंज कस्टम टीम महिला तस्कर की तलाशी लेना चाही लेकिन जीआरपी के जवानों ने यह कहकर रोक दिया कि बिना महिला सिपाही के महिला तस्करों की तलाशी नहीं की जा सकती। इस बात पर जीआरपी के सिपाही व कस्टम के बीच अनबन हो गई। जीआरपी जवानों के असहयोगात्मक रवैये के कारण महिला तस्कर भाग गई। ठाकुरगंज कस्टम अधीक्षक एसके झा ने बताया कि लगभग 38 किलो सुपारी जब्त किया गया है।उन्होंने बताया कि तस्कर इतने चालाक हैं कि जब भी वे सूचना पर स्टेशन पहुंचते हैं तस्करों को इसकी जानकारी हो जाती है और रास्ते में ही तस्करी के सुपारी को उतार लिया जाता है। वही कस्टम की छापेमारी में जीआरपी के जवानों का पूर्ण सहयोग नही किया जाना कई सवाल खड़े करता है। ज्ञात हो कि इन दिनों सिलीगुड़ी से किशनगंज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सुपारी की तस्करी भारी मात्रा में की जा रही है। तस्कर सुपारी के बोरे को नेपाल सीमा पर स्थित गलगलिया स्टेशन में बोगियो में रखकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं।

By Jagran 
You are Visitor Number:- web site traffic statistics