कस्टम ऑफिसर को 10 लाख की रिश्वत देने आए 2 गिरफ्तार

मुंबई में कस्टम ऑफिसर को 10 लाख की रिश्वत देने आए 2 गिरफ्तारमुंबई: अमूमन सरकारी अफसर रिश्वत मांगने या फिर लेते हुए पकड़े जाते हैं, लेकिन मुंबई कस्टम अफसर ने रिश्वत देने वालो को पकड़वाकर नई मिसाल कायम की है. मुंबई कस्टम मरीन और प्रिवेन्टिव के सहायक आयुक्त दीपक पंडित की शिकायत पर सीबीआई ने एक होटल में जाल बिछाकर दो आरोपियों को रंगे हांथों पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मानव जगरवाल और हिमांशु अजमेरा है. मानव जगरवाल इम्पोर्टर है, जबकि हिमांशू क्लीयरिंग एजेंट है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आरोपी अपने 3 करोड़ की तस्करी का माल छुड़ाने के लिए कस्टम अफसर को 10 लाख रुपये दे रहे थे. कस्टम अफसर दीपक पंडित ने 3 महीने पहले चार्ज लेने के बाद से अब तक कई कार्रवाई कर चुके हैं. अभी पिछले सप्ताह ही 3 बड़ी कार्रवाई कर 10 करोड़ से भी ज़्यादा की इम्पोर्टेड घड़ियां, पेन ड्राइव और मोबाइल असेसरीज पकड़कर मुंबई में तस्करी के नये रूट का खुलासा किया था.

You are Visitor Number:- web site traffic statistics