कस्टम अफसर के घर से चोरी हुआ सोना मिला तस्करों के पास

तिरुचिरापल्ली : कस्टम आफिस के लॉकर से पांच करोड़ रुपये मूल्य का करीब 16 किलो सोना चोरी हो गया है। इसे तस्करों से जब्त किया गया था। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है। इसके पहले कस्टम अधिकारियों ने कहा था कि सिर्फ सोना गायब हुआ है और कोई गड़बड़ी नहीं है।
यह सोना अदालत में पेश किए जाने के लिए लॉकर में रखा गया था। इसे 13 और 17 अप्रैल को तस्करों से जब्त किया गया था। शहर के पुलिस आयुक्त संजय माथुर ने बताया कि सोना गायब होने के बारे में एक शिकायत मिली थी।
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान एक तस्कर ने बताया कि सोने की तस्करी में 17 अप्रैल को एक कस्टम अधिकारी ने उसकी मदद की थी लेकिन दूसरे अधिकारी के हस्तक्षेप से वह पकड़ा गया था। जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि उस कस्टम अधिकारी को तस्कर ने कमीशन के रूप में कुछ भुगतान किया था।

दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics