कश्मीर में पाकिस्तान से तस्करी कर लायी गयी हेरोइन जब्त की

नई दिल्ली : अधिकारियों ने आज बताया कि मादक पदार्थ को कश्मीर से पंजाब भेजा जाना था।

एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर डीआरआई के अधिकारियों ने बुधवार को श्रीनगर के बटवारा इलाके में एक वाहन को रोककर उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की और पंजाब स्थित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

इसके अनुसार, ‘‘जिस कार को रोका गया था, उसकी छानबीन करने पर उसमें से उच्च गुणवत्ता वाली 627 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। मादक पदार्थ को विशेष रूप से डिजाइन किये गये बक्से में रखा गया था।’’

एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘नशीला पदार्थ और कार को डीआरआई ने जब्त कर लिया है तथा पंजाब स्थित तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।’’

सौजन्य से बिजनैस स्टैंडर्ड

You are Visitor Number:- web site traffic statistics