औरंगाबाद के विमानतल पर 3 किलो सोने सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

मुंबई 14 नवंबर (हि स).औरंगाबाद जिले में स्थित चिखलठाणा विमानतल पर बीती रात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 3 किलो सोने सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद सोने की कीमत 1 करोड़ रुपए आकी जा रही है. कस्टम अधिकारी इस मामले में शेख जावेद व शेख फय्युम से सघन पूछताछ कर रहे हैं.

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि दोनों आबुधाबी से कल दिल्ली आए थे और दिल्ली से दोनों बीती रात औरंगाबाद स्थित चिखलठाडा विमानतल पर उतरे थे. इन दोनों के पास 3 करोड़ रुपए का सोना होने की गोपनीय जानकारी मिली थी. इसी आधार पर पुलिस ने इन दोनों का बैग चेक करना शुरु किया. दोनों ने सोने के बिस्किट के 4-4 टुकड़े कर बैग के सामान में छिपाया हुआ था. सामान की जांच के बाद इन दोनों के पास से 3 किलो सोना बरामद किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में असली तस्कर के बारे में दोनों से पूछताछ जारी है.

औरंगाबाद के विमानतल पर 3 किलो सोने सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

सौजन्य से: उदयपुर किरन

You are Visitor Number:- web site traffic statistics