एसीआइ ने आइजीआइ एयरपोर्ट को दिया सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का ख़िताब

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) अब विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बन गया है। गत वर्ष एयरपोर्ट पर तमाम सेवाओं में सुधार के बाद यह खिताब एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) द्वारा प्रदान किया गया। 25 से 40 मिलियन पैसेंजर सालाना क्षमता वर्ग में आइजीआइ एयरपोर्ट को यह सम्मान हासिल हुआ है। इस सम्मान पर खुशी जताते हुए डायल के सीईओ आई प्रभाकरण राव ने डायल कर्मियों, कस्टम, इमीग्रेशन, सीआइएसएफ, एयरलाइंस सहित स्टाक होल्डर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर सुविधाओं का जायजा लेने के बाद एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) हर वर्ष विश्व के प्रमुख एयरपोर्ट की रेटिंग तय करता है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) के तहत एयरपोर्ट पर दी जाने वाली करीब 34 सेवाएं आती हैं। यात्रियों को प्रदान की जाने वाली इन सुविधाओं को 1 से 5 अंक के बीच मापा जाता है। बाद में एयरपोर्ट के स्थान की घोषणा की जाती है। वर्ष 2014 के लिए मिले इस खिताब में आइजीआइ एयरपोर्ट को 5 अंक में से 4.90 अंक प्राप्त हुए हैं। इससे पहले इसी वर्ग में सन 2011, 12 व 13 में इस एयरपोर्ट को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। इस उपलब्धि पर डायल के सीईओ ने कहा कि यह भारतीय विमानन के लिए एक एतिहासिक दिन है। तीन वर्ष लगातार दूसरे स्थान पर रहने के बाद पहले स्थान पाने की कवायद आसान नहीं थी, लेकिन हमारी मेहनत व समर्पण ने यह कार्य कर दिखाया। यह उपलब्धि डायल व एयरपोर्ट के स्टॉक होल्डर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एसीआई के महानिदेशक एंजेला जिंट्टेनस ने कहा कि दुनिया में विमान के क्षेत्र में तेजी से परिदृश्य बदल रहा है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) इसका मानक है कि वहां यात्रियों को कैसी सुविधा मिल रही है
स्रोत : दैनिक जागरण,18, फ़रवरी 2015
You are Visitor Number:- web site traffic statistics