एयरपोर्ट से मिला 1.35 करोड़ का सोना, तस्कर गिरफ्तार

कोयंबटूर : कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यहाँ सिटी एयरपोर्ट से साल 2015 के पहले दिन सिंगापुर से आये तस्कर से 5 किलो गोल्ड बरामद किया।  बरामद किये गए सोने की कीमत 1.35 करोड़ बताई  जा रही है। कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर एन. जे. कुमारेश ने बताया कि  दिसम्बर 20 14 को अधिकारियों द्वारा सोना बरामदगी की यह योजना बनाई गई। इससे पहले सिटी एयरपोर्ट पर सितम्बर के अंत में 3 किलो सोना पकड़ा गया था।
पकडे गए तस्कर की पहचान (पुदुक्कोटई) तमिलनाडु निवासी मोहम्मद खान के रूप में हुई है।  कस्टम अधिकारियों ने यह सोना उस वक़्त तस्कर से गिरफ्तार किया जब यात्री के बेग की तलाशी की गई।  जब्त किया गया यह सोना 100 -100  ग्राम के 10  गोल्ड बार के रूप में था।
कस्टम अधिकारियों के अनुसार  2014 में सिटी एयरपोर्ट से कुल 12.4 किलो सोना बरामद किया जा चुका है।  गिरफ्तार किया गया तस्कर मोहमद खान पेशे से इंजीनियर है और उसका गोल्ड तस्करी का यह रेकेट श्रीलंका, सिंगापुर, दुबई, तक चल रहा था।
स्रोत : एफबी CBEC 
You are Visitor Number:- web site traffic statistics