एयरपोर्ट के टॉइलट में छिपा दिया ~1.1 करोड़ का सोना

कस्टम की टीम ने फ्लश टैंक से बरामद किए सोने के 22 बिस्किट

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : कस्टम टीम को शुक्रवार को अमौसी एयरपोर्ट के टॉइलट से 1.1 करोड़ का सोना बरामद किया है। इंटरनैशनल टर्मिनल बिल्डिंग स्थित टॉइलट के फ्लश टैंक में छिपाए गए सोने के 22 बिस्कुट बरामद किए हैं। सोने का कुल वजन 2.560 किग्रा है। कस्टम अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए तस्कर की तलाश में जुट गए हैं।

कस्टम विभाग की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा के अनुसार, तस्करी करके लाए गए सोने के बिस्किट टॉइलट के फ्लश में काले रंग की पॉलीथीन में रखकर छिपाए गए थे। खुफिया सूचना के बाद असिस्टेंट कमिश्नर एके किस्पोटा, पीयूष पाण्डेय, ज्योर्तिभा सिंह,अतुल कुमार, कुमार गौतम और एसीओ नीलम सिन्हा ने टॉइलट से सोना बरामद कर लिया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सोना किसने छुपाया था।

 

सौजन्य से: नवभारत टाईम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics