एक्साइज ड्यूटी चोरी करने वाले गुटखा व्यवसायी को जेल

Image result for एक्साइज ड्यूटीइन्दौर। 64 करोड़ रुपए की एक्साइज ड्यूटी चोरी के आरोपी गुटखा व्यवसायी राजकुमार मेघानी को जेल से लाकर विशेष सीबीआई मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। सेंट्रल एक्साइज विभाग ने सुनवाई में विशेष सीबीआई मजिस्ट्रेट रुपेशकुमार गुप्ता के समक्ष बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच जारी है और सेशन कोर्ट भी उसकी जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है। इसके बाद कोर्ट ने उसे दोबारा 30 मार्च तक जेल भेज दिया।
व्यवसायी को अवैध पान मसाला और गुटखा फैक्टरी चलाते 1 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसे विशेष सीबीआई मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया था। आरोपी पर नजर, वजन, बाजीराव, नागपुरी ब्रांड के नाम से पान मसाला और गुटखा उत्पादन कर बिना एक्साइज ड्यूटी और पंजीयन के विक्रय करने का आरोप है। उसे इन नामों से उत्पादन और पैकिंग का अधिकार भी नहीं था। जांच में 64 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी की चोरी पाई गई थी।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics