एक्सपोर्टरों को मिलेगी ब्याज सब्सिडी योजना

नई दिल्ली: निर्यात में लगातार गिरावट से चिंतित सरकार ने कहा कि वह शीघ्र ही निर्यातकों के लिए ब्याज सब्सिडी योजना की घोषणा करेगी। वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय मांग के जोर नहीं पकड़ने तथा मुद्रा विशेषकर यूरो मेंimport गिरावट का निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ‘इसलिए निर्यात प्रदर्शन को सुधारने वाली गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं।’ सीतारमण ने कहा कि मंत्रालय इस मुद्दे पर औद्योगिक समूहों के साथ चर्चा कर रहा है ताकि निर्यात बढ़ाया जा सके तथा नए बाजार तलाशे जा सकें। ब्याज सब्सिडी योजना के तहत निर्यातकों को सस्ती दरों पर कर्ज मिलता है। सब्सिडीशुदा दरों पर कर्ज से निर्यातकों को उठाव बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि देश का निर्यात बीते सात महीने में नकारात्मक रहा है। 3 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी योजना पिछले साल 31 मार्च को समाप्त हो गई थी।
‘ब्याज सब्सिडी योजना की घोषणा शीघ्र होगी जिससे उन क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिलेगा जिनमें संभावना है।

 

स्रोत : ईटी

You are Visitor Number:- web site traffic statistics