आगरा के 28 हजार कारोबारियों ने दाखिल किया जीएसटी रिटर्न, अब जमा करने वालों पर लगेगा जुर्माना

आगरा के पांच करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले 28,000 कारोबारियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का 3बी रिटर्न दाखिल किया। रविवार को इसे दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। देरी होने पर विलंब शुल्क और ब्याज का प्रावधान था।

पांच जुलाई तक मार्च 2020 अवधि का जीएसटी मासिक रिटर्न 3 बी जाने की मियाद थी। इसके बाद 50 रुपये रोजाना और अधिकतम 500 रुपये तक का विलंब शुल्क था। इसके साथ ही देय टैक्स पर नौ फीसदी की दर से ब्याज भी थी। इससे बचने को रिटर्न फाइल किए गए।
राज्य जीएसटी विभाग के मुताबिक उनके यहां करीब 40 हजार डीलर्स पंजीकृत हैं। उसमें से 70 फीसदी यानि 28 हजार डीलर्स द्वारा रिटर्न दाखिल किया गया है। जबकि अप्रैल माह के रिटर्न फाइल करने की तिथि नौ जुलाई है।

औसतन 28 हजार डीलर्स द्वारा जीएसटी 3 बी रिटर्न दाखिल किया गया है। यह आंकड़ा कुल डीलर्स का 70 फीसदी है। जो शेष रह गए हैं, उन पर विलंब शुल्क लगेगा।  – राकेश श्रीवास्तव, एडिशनल कमिशनर ग्रेड-1 राज्य जीएसटी विभाग

नौ तारीख का रखें ध्यान
पांच जुलाई तक मार्च 2020 अवधि की विवरणी जानी थी। अब इसी माह की नौ तारीख को अप्रैल माह के रिटर्न जाएंगे। लिहाजा, कारोबारी समय का ध्यान रखें।

 

सौजन्य से: अमर उजाला

 

You are Visitor Number:- web site traffic statistics