आईजीआई पर विदेशी मुद्रा के साथ दो विदेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पर भारी मात्राा में विदेशी करेंसी के साथ दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों भारत से काबुल जाने की फिराक में थे, तभी सीआइएसएफ के जवानों ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से एक लाख 90 हजार यूएस डॉलर बरामद हुए हैं। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में एक करोड़ 28 लाख रुपये से ज्यादा है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद शरीफ और अब्दुल वली के रूप में हुई है। कस्टम एक्ट-1962 के तहत बरामद मुद्रा जब्त कर कस्टम अधिकारी दोनों यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों कुछ दिन पहले ही भारत आए थे। विदेश जाने वाले किसी भी यात्री को सिर्फ 5 हजार विदेशी मुद्रा लेकर यात्रा करने की मंजूरी है। आईजीआई के कस्टम कमिश्नर संजय मंगल ने बताया कि दो अफगानी नागरिक को काबुल जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्हें काम एयर की फ्लाइट संख्या आरक्यू-116 से काबुल जाना था। चेक इन के बाद यात्री जब सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में पहुंचे तो सीआइएसएफ के जवानों ने दोनों की तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से कुल एक लाख 90 हजार यूएस डॉलर बरामद हुए। जवानों ने इसकी सूचना कस्टम अधिकारियों को दी। कस्टम ने अवैध रूप से ले जाई जा रही करेंसी जब्त कर मोहम्मद शरीफ और अब्दुल वली को गिरफ्तार कर लिया। कस्टम अधिकारी अफगानी यात्रियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि दोनों यात्री चोरी छुपे इतनी बड़ी रकम कहां से लाए थे और किस मकसद से उसे ले जा रहे थे।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics